इंदौर लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपितों ने फरियादी को टांगाटोली कर जबरदस्ती कार में बैठाया और पिस्टल अड़ा दी। उससे 80 हजार रुपये की मांग की, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया है।

पुलिस के मुताबिक घटना मानसरोवर नगर की है। 52 वर्षीय शैलेष पुत्र बसंत सोलंकी की शिकायत पर आरोपित ईश्वरसिंह चौहान और कुलदीप उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोलंकी ने पुलिस को बताया वह पैदल घर के पीछे जा रहा था। अचानक काले रंग की एक कार आकर रुकी और उसमें से कुछ लोग उतरे। आरोपितों ने उसे पकड़ लिया। बदमाशों ने हाथ पैर पकड़े और मुंह दबा कर कार में पटक लिया। उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और काफी देर तक इधर उधर घुमाते रहे। आरोपितों ने उससे 80 हजार रुपये की मांग की और कहा कि रुपये नहीं दिए तो गोली मारकर हत्या कर देंगे।

पिस्टल अड़ा कर इधर-उधर घुमाते रहे आरोपित

पुलिस के मुताबिक फरियादी ने बताया आरोपितों ने उसकी आंख पर पट्टी बांध दी और इधर उधर घुमाते रहे। उन्होंने फरियादी से कहा कि उनके पास पिस्टल है और वह उसे गोली मार देंगे। काफी देर घुमाने के बाद जब आरोपित खाना खाने रुके तो फरियादी कार से कूद कर भाग निकला। घर पहुंचकर स्वजनों को पूरी घटना बताई। फिर स्वजनों के साथ थाने में रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस के मुताबिक कुछ फुटेज भी मिलें है। हालांकि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।