श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने श्रीनगर के बोहर कदल इलाके में गोली मरकर  एक आम नागरिक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने बांदीपुरा जिले के निवासी मोहम्मद इब्राहिम को बोहरी कदल में रात करीब आठ बजे गोली मार दी। पास के महाराजगंज इलाके में सेल्समेन के तौर पर काम करने वाले खान को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाते वक्त ही उसकी मौत हो गई।
सुरक्षा बलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है। यह पिछले 24 घंटों में आतंकवादियों का दूसरा हमला है। रविवार शाम बटमालू इलाके में एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।