सोमवार को जहां सोना मामूली सस्ता हुआ वहीं चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत आठ रुपये की गिरावट के साथ 47,004 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले कारोबार में सोना 47,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 216 रुपये बढ़कर 63,262 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 63,046 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे बढ़कर 74.19 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,816 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.19 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "सोमवार को कॉमेक्स पर सोने की हाजिर कीमत 0.08 फीसद की गिरावट के साथ 1,816 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।