न्यूयॉर्क: आपने अनारकली और शलीम का वो दीवार में चिनवाने वाला किस्सा तो खूब सुना होगा, लेकिन जिंदा रहते किसी को दीवार में (Man trapped inside walls) चिनवा देना, ये आपने नहीं सुना होगा. दरअसल हाल ही में न्यूयॉर्क (New York) से भी ऐसा एक अजीब मामला सामने आया है. वहां एक शख्स थिएटर की दीवार के अंदर फंसा हुआ था. बाद में पता चला कि वो पिछले दो दिन से दीवार के अंदर बनी जगह (Man Trapped Naked Inside Wall) पर ही बैठा हुआ था.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब थियेटर के कर्मचारियों को दीवार के अंदर से अजीब सी आवाजें सुनाई दीं. थियेटर स्टाफ ने महसूस किया कि दीवार के उस पार से थपथपाने की आवाज आ रही है. उन्हें ऐसा लगा कि कोई मदद के लिए पुकार रहा है. इसके बाद उन्होंने मौके पर मदद के लिए फायरफाइटर्स (Firefighters) को बुलाया. फिर इस शख्स को दीवार काटकर बाहर निकाला गया. इसे बाहर तो निकाल लिया गया लेकिन फिर भी हर किसी के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा था कि आखिर कोई भी इस दीवार के अंदर कैसे पहुंच सकता है.
दीवार के पीछे से निकला नंगा शख्स
जब रेस्क्यू टीम ने दीवार काटकर व्यक्ति को बाहर निकाला तो वह नग्न अवस्था में पाया गया. सायराक्यूज (Syracuse) के फायर डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर घटना के बारे में बताते हुए लिखा कि शख्स दीवार के पीछे छोटे से स्पेस में कैसे पहुंचा, ये किसी को नहीं पता. रिपोर्ट से पता चलता है कि ये आदमी पहले से ही लैंडमार्क थियेटर के आस-पास घूम रहा था. Syracuse.com से बात करते हुए थियेटर के डायरेक्टर माइक इंटैगलीटा (Mike Intaglietta) ने बताया कि शायद खुद को गर्म रखने के लिए या बाथरूम का इस्तेमाल करने के लिए ये शख्स अंदर घुसा था.
2 दिन से अंदर फंसा हुआ था शख्स
फायर डिपार्टमेंट (Fire Department) के डिप्टी चीफ जॉन केन (John Cane) ने बताया कि छोटी सी जगह पर ये शख्स 2 दिन तक फंसा रहा. पुलिस का मानना है कि वह शख्स किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित है, इसीलिए उस पर कोई चार्ज नहीं लगाया नहीं लगाया जा रहा है. इससे पहले भी जून में एक शख्स को बिना कपड़ों के सिटी सेंटर के पास सनबाथ लेते हुए देखा गया था. लोग इस तरह उसे देखकर डर गए थे. एक बार फिर इस तरह की घटना से पब्लिक प्लेस की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.