
बिलासपुर । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एसपी त्रिलोक बंसल और उनकी पत्नी पर हुए हमले के मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तीखा बयान दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने एसपी त्रिलोक बंसल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले घोषणा की थी कि हाथियों के पास कोई ना जाए। जो जानबूझकर हाथियों के पास जाएंगे उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा। श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि गौरेला पेंड्रा मरवाही में बड़ी घटना हुई है। वहां के एसपी त्रिलोक बंसल अपनी पत्नी के साथ हाथियों को देखने गए थे। तभी उनपर हाथियों ने हमला किया जिसमें वे स्वयं और उसकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को उनके द्वारा की गई घोषणा की याद दिलाते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना घटित हुई है तो क्या गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के खिलाफ अपराध दर्ज होगा? जिससे प्रदेश के लोगों को सबक मिले।