लखनऊ । यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर उठापठक शुरू हो गई है।इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने फिर से जाति कार्ड उछाला है।अखिलेश ने कहा कि पिछड़ों की भी जातीय जनगणना होनी चाहिए।बीजेपी सिर्फ जातियों की राजनीति करती है, लेकिन जरूरी है कि आने वाले समय में पिछड़ों को भी हक और सम्मान मिले। उन्होंने कहा कि जनवादी पार्टी ने अपने लोगों के लिए जो आवाज उठाई है, वह बड़ी बात है। सपा के साथ जनवादी पार्टी का गठबंधन है, दोनों दल हमेशा साथ रहने वाले है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग सोचते हैं कि कुछ चीजों की कीमतें कम कर दें, तब जनता इनके पास आ जाएगी।लेकिन अब जनता सच्चाई जान चुकी है, लोग बीजेपी के पास नहीं जाएंगे।उन्होंने कहा कि पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया गया, लेकिन अब चुनाव आ रहे हैं,तब इनके दामों में कमी कर दी गई है।अखिलेश ने कहा कि यूपी में सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं, उस पर भाजपा कुछ नहीं कर सकी। अगर यह सरकार रही  तब आने वाले समय में सब कुछ बिक जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पैसे देकर वोट खरीदे, लेकिन लखनऊ में जनवादी पार्टी का कार्यालय ही उनके लिए बड़ी जीत है। सम्राट पृथ्वी राज चौहान की मूर्ति पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगाकर उन्हें सम्मान देने का प्रयास करने वाले है।
सपा सुप्रीमो ने जिन्ना मामले पर कहा कि इन लोगों को फिर से किताबें पढ़नी चाहिए।मुझे मामले में कोई कॉन्टैक्स्ट क्लियर नहीं करना है। सीएम योगी के इटावा दौरे पर अखिलेश ने कहा कि अच्छा है कि सीएम जेल देखकर आ रहे हैं, लेकिन वह सपा की बनाई हुई जेल का उद्घाटन करने वाले है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार रंग बदलने, नाम बदलने में भरोसा रखती है, वह एक बार फिर से यही करने जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि गोमती को साफ किया था।उसमें नाव डाली गई, इन्वेस्टमेंट मीट भी हुई, लेकिन वह सब कहां गया। अब बड़ी तैयारी के साथ आजमगढ़ जाया जा रहा है, वहां क्या विकास किया है, मैं यह सरकार से जानना चाहता हूं। जितनी मेट्रो हमने बनाई, उसके आगे कुछ नहीं बनाया गया।
राजभर की मुख्तार से मुलाकात पर अखिलेश यादव ने कहा कि राजभर की पार्टी से गठबंधन है, लेकिन टिकट को लेकर नहीं हैं। साथ ही शिवपाल यादव को लेकर उन्होंने कहा कि शिवपाल जी का पूरा सम्मान होगा। कल अंबेडकरनगर में बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले कुछ भी कर सकती है।अभी डाटा कलेक्शन का काम किया जा रहा है।