गुजरात, गुजरात (Gujarat) में शनिवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया. शनिवार रात को खेड़ा जिले के पुलिस स्‍टेशन (Kheda Police Station) में अचानक आग (Fire) लग गई. इसके कारण परिसर में खड़े करीब 25 वाहन जलकर खाक हो गए. दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सभी वाहन जल गए थे. हालांकि गनीमत ये रही कि इस आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. अभी तक वाहनों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अफसरों का कहना है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.