नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनके परिवार के लंदन में बसने की खबरें मीडिया में प्रकाशित की जा रही हैं. अब खुद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अंबानी परिवार के लंदन में बसने की खबरों को महज अफवाह बताया है. जारी बयान में कंपनी ने कहा, ‘अखबारों में हाल ही में आई निराधार रिपोर्ट में अफवाह उड़ाई गई कि अंबानी परिवार लंदन के स्टोक पार्क में बसने की तैयारी कर रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्पष्ट करती है कि कंपनी के चेयरमैन और उनके परिवार के लंदन या दुनिया में किसी अन्य जगह पर स्थानांतरित होने या रहने की कोई योजना नहीं है.
रिलायंस समूह की कंपनी RIIHL ने हाल ही में हेरिटेज प्रॉपर्टी ‘स्टोक पार्क एस्टेट’ का अधिग्रहण किया है. इसका मकसद स्थानीय नियमों के तहत इसे ‘प्रीमियर गोल्फिंग’ और ‘स्पोर्टिंग रिजॉर्ट’ बनाना है. इस अधिग्रहण से समूह के तेजी से बढ़ते उपभोक्ता कारोबार में इजाफा होगा. साथ ही यह भारत के हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को भी विश्व स्तर पर लेकर जाएगा.’