न्यूयार्क । वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन टाइसन फ्यूरी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।टाइसन हाल ही में अपनी फीमेल फैंस के साथ पार्टी करने को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।ये तब हुआ जब दो फीमेल फैंस ने टाइसन फ्यूरी से सेल्फी की डिमांड की।सेल्फी के बाद टाइसन दोनों फैंस के साथ बार गए और पूरी रात पार्टी की।रिपोर्ट के मुताबिक, दो फीमेल फैंस ने टाइसन के साथ सेल्फी की डिमांड की थी।जिसके बाद तीनों में बातचीत हुई और फिर बार में जाकर जमकर पार्टी की।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों फैंस ये देखकर काफी हैरान रहीं, टाइसन ने उनके साथ काफी शानदार तरीके से व्यवहार किया।दरअसल, दोनों ही ड्रिंक के लिए बार में जा रही थीं,इसी दौरान उनकी मुलाकात टाइसन से हुई थी जहां उन्होंने सेल्फी की डिमांड की थी।रेस्टरां में हुई मुलाकात के बाद सेल्फी हुई और बाद में सभी बार में गए थे।बता दें कि 33 साल के टाइसन फ्यूरी एक ब्रिटिश बॉक्सर हैं।वह दो बार वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियन रह चुके हैं।33 साल के टाइसन के कुल 6 बच्चे हैं, जब वह फैंस के साथ पार्टी कर रहे थे तब उनकी वाइफ मैनचेस्टर वाले घर में थीं।दोनों का हाल ही में एक और बच्चा हुआ है।