
मुंबई । क्रिप्टोकरेंसी में बिटक्वॉइन की कीमतें शुक्रवार को गिरावट के साथ 62,000 के आंकड़े से नीचे चली गई हैं। मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 61,946 डॉलर पर पहुंच गई है। दुनिया का सबसे लोकप्रिय डिजिटल टोकन में इस साल आज की तारीख तक 114 फीसदी की तेजी देखी गई है। इसने अक्टूबर में करीब 67,000 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को हासिल किया था। ईथेरियम से लिंक्ड क्वॉइन और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर में भी एक फीसदी की गिरावट देखी गई है। यह क्रिप्टोकरेंसी 4,531 डॉलर पर पहुंच गई, जबकि डाजेकाइन तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 0.26 डॉलर पर आ गया। दूसरे डिजिटल टोकन भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। 29 अक्टूबर को खत्म होने वाले हफ्ते में, अमेरिकी निवेशकों से बिटक्वॉइन ईटीएफ में निवेश केवल 53 मिलियन डॉलर पर रहा है। बिटक्वॉइन में पिछले एक साल में चार गुना से ज्यादा की तेजी देखी गई है। पिछले महीने यह 67,000 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया था। इसकी वजह अमेरिका में बिटक्वॉइन फ्यूचर्स बेस्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स की शुरुआत को लेकर बेहतर माहौल और कुछ मामलों को लेकर घटती चिंताएं जैसे चीन का डिजिटल एसेट के क्षेत्र पर कम हमले शामिल हैं।