भोपाल । इंडियन सेलर्स कलेक्टिव ने एमएनसी ई-कॉमर्स ब्रांडों के बहिष्कार की मांग के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान भारत छोड़ो मोर्चा, के तहत भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान एमपीईएल चौक के नजदीक गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में हजारों छोटे व्यापारियों ने पुतले जलाए। व्यापारियों ने सरकार और उपभोक्ताओं दोनों से बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स ब्रांडों का बहिष्कार कर स्वदेशी विक्रेताओं के उत्पादों को अपनाने का आग्रह किया, जिससे इस त्यौहारी सीजन में छोटे व्यापारियों को राहत मिले।
इस मौके पर राष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक डॉ. अश्विनी महाजन ने कहा, विदेशी बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनियां भारत में अवैध व्यापार गतिविधियों में लिप्त हैं। ये कंपनियां अप्पारियो रिटेल जैसी प्रमुख कंपनियों के माध्यम से नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं, जो सस्ती कीमत पर उत्पाद देने और विभिन्न प्रकार की छूट देती हैं, जिससे ऑफलाइन खुदरा विक्रेताओं और छोटे विक्रेताओं का कारोबार नष्ट होता है।
इस दौरान सदस्य और राष्ट्रीय समन्वयक, इंडियन सेलर्स कलेक्टिव अभय राज मिश्रा, ने कहा, विदेशी ई-कॉमर्स
खुदरा विक्रेताओं ने पिछले कई वर्षों से छोटे खुदरा विक्रेताओं के लिए धनतेरस की चमक छीन ली है। यह देखकर कि इन बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनियों की अनैतिक व्यावसायिक गतिविधियों को बदलने के लिए लगाई जा रही सभी गुहार बहरे कानों पर पड़ रही हैं, इंडियन सेलर्स कलेक्टिव ने उपभोक्ताओं और सरकार को विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के उत्पादों का बहिष्कार करने और भारतीय विक्रेताओं के उत्पादों को अपनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है।