डेंगू का इलाज कराने मायागंज अस्पताल पहुंची 14 साल की डेंगू की शिकार बच्ची करीब 46 घंटे तक सिर दर्द व ब्लीडिंग से परेशान रही। पूरा बदन तप रहा था, लेकिन इमरजेंसी के डॉक्टर से लेकर यूनिट प्रभारी तक कोई नहीं इस बच्ची का इलाज करने के लिए उसके पास गये। सोमवार को दोपहर में जब इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की गयी। तब जाकर बच्ची का इलाज शुरू हुआ। तब बच्ची की तबीयत बिगड़ चुकी थी और उसे इलाज के लिए डेंगू से ट्रामा वार्ड ले जाना पड़ा।

बांका जिले के रजौन निवासी 14 साल की साक्षी को शनिवार को दोपहर 12 बजे इमरजेंसी लाया गया। उसे डॉ. भरत भूषण की यूनिट में इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने कहा कि मरीजों के इलाज से लेकर डॉक्टरों के राउंड तक की पूरी रिपोर्ट को वार्ड की नर्सों को दर्ज करने का निर्देशथा। बावजूद इतनी बड़ी लापरवाही डॉक्टरों एवं नर्सों ने की। इस मंगलवार को यूनिट इंचार्ज व वार्ड में तैनात नर्सों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा।