दिवाली से पहले राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, आज पीली धातु की कीमत 271 रुपये घटकर 46,887 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, चांदी 687 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई। एक किलो चांदी का दाम 63,210 रुपये हो गया है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,897 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। वैश्विक बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस रह गया गया जबकि चांदी मामूली गिरावट के साथ 23.89 डॉलर प्रति औंस रह गई