बिलासपुर। कस्तूरबा नगर स्थित मकान में कब्जा करने बेटा-बहू ने पिता से मारपीट की। साथ ही उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। इस दौरान बीच-बचाव करने पर युवकों ने अपने बड़े भाई और भाभी से भी मारपीट की। मारपीट से आहत पिता ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले पवन कुमार सिंह वसुंधरा नगर में रहते हैं। मकान उनकी पत्नी के नाम पर है। उन्होंने बताया कि मकान में वे अपने बड़े बेटे बहु और पत्नी के साथ रहते हैं। वहीं, मकान के एक हिस्से में उनके मंझले बेटे विकास, उसकी पत्नी वर्षा, मयंक और उसकी पत्नी मीना ने कब्जा कर रखा है। इस संबंध में न्यायालय से पवन के पक्ष में फैसला भी आ चुका है। इसके बाद भी बेटा और बहू मकान को खाली नहीं कर रहे हैं।
27 अक्टूबर की शाम पांच बजे दोनों बेटों ने पवन से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनके बड़े बेटे और बहू ने बीच-बचाव करने कोशिश की। मयंक और विकास ने उन्हें छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी दी। साथ ही पिता को दुष्कर्म के मामले में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी। मारपीट से आहत पवन ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित ने बताया कि मकान में कब्जे को लेकर मयंक और विकास अपनी पत्नीयों के साथ आए दिन विवाद करते हैं। कई बार उन्होंने अपने पिता से मारपीट की। इस संबंध में पारिवारिक समझौते की कोशिश भी की गई। इसका कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद मामले को न्यायालय में लगाया गया।





