
वॉशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में अमेरिकी कैपिटल में छह जनवरी के विद्रोह की घटना की जांच कर रही प्रतिनिधि सभा की एक समिति ने उन 11 अधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब किया है जो हिंसक हमले से पहले रैलियां करने की योजना में शामिल थे। इससे पहले पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस और प्रशासन के उन पूर्व अधिकारियों को सम्मन भेजे गए थो, जो विद्रोह की घटना से पहले और उस दौरान ट्रंप के संपर्क में थे। जांच समिति ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि सम्मन उन घटनाओं की योजना बनाने, उनका आयोजन करने और वित्त पोषण देने को लेकर आयोजकों तथा उनसे जुड़े लोगों से सूचना एकत्रित करने की समिति की कोशिशों का हिस्सा हैं। समिति के अध्यक्ष बेनी थॉम्पसन ने कहा, ‘जांच में यह पता लगाना शामिल है कि कैसे विभिन्न लोगों और संस्थाओं ने छह जनवरी को हुई घटनाओं के लिए अपनी गतिविधियों को समन्वित किया।’