
मुंबई । लौह अयस्क की कीमतों में आई गिरावट की वजह से बीते दो महीनों में स्टील की कीममें में 13 फीसदी तक कम हो गई हैं। इसे जुलाई 2021 में स्टील का भाव 53-54 हजार रुपए प्रति टन पहुंच गया था, जो अभी गिरकर 45-46 हजार रुपए प्रति टन के करीब है। हर साल त्योहारी सीजन में बिल्डर्स द्वारा बनाए गए मकानों की कीमतें बढ़ जाती हैं, लेकिन इस साल अब तक इस तरह के संकेत नहीं मिल रहे हैं। उद्योगपतियों का कहना है कि लौह अयस्क की कीमतों में गिरावट के चलते ही स्टील की कीमतें गिरी हैं। इसे देखते हुए रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों का भी कहना है कि त्योहारी सीजन में अब किसी भी प्रकार से मकानों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। इसका पूरा फायदा उपभोक्ताओं को ही मिलेगा। आने वाले दिनों में भी स्टील की कीमतों में गिरावट के ही संकेत बने हुए हैं। स्टील की कीमतें 43 हजार रुपए के स्तर पर जा सकती हैं।