बिलासपुर । इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर  में उन्नत किस्म के बीजों का संरक्षण और संवर्धन को लेकर दो दिवसीय आयोजित सेमिनार में जिले के एकमात्र प्रगतिशील कृषक रिस्दा मस्तूरी निवासी राघवेंद्र सिंह को कृषि उन्नयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे एवं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस के पाटिल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया ।
दो दिवसीय आयोजित यह सेमिनार का मुख्य उद्देष्य छत्तीसगढ़ में विभिन्न फसलों की परंपरागत किस्मों में परमाणु ऊर्जा के उपयोग द्वारा फसल प्रजातियों में सुधार तथा नवीन किस्मों के विकास के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर तथा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई ( बार्क ) के मध्य हुए समझौते के प्रथम चरण में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त हुए है। इन परिणामों की  सफलता को देखते हुए कृषि विश्वविद्यालय और बार्क के मध्य फसल सुधार एवं विकास के लिए संयुक्त अनुसंधान के द्वितीय चरण के लिए अनुबंध किया गया । समझौता ज्ञापन पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो . एसके पाटील तथा बार्क की ओर से बायो साइंस समूह के निदेशक प्रो . तपन के.घंटीने हस्ताक्षर किए । इस अवसर पर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ,विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी एवं वैज्ञानिक तथा प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे । यह अनुबंध वर्ष 2021 से 2024 तक तीन वर्षों के लिए लागू होगा ।