कच्छ | कच्छ के जखौ क्षेत्र से आए दिन नशीले पदार्थ पकड़े जाते हैं| अबकी बार जखौ के समुद्र तट से विस्फोटकों से भरा बॉक्स बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है| जानकारी के मुताबिक कच्छ के जखौ में स्थानीय मछुआरों को एक संदिग्ध बॉक्स मिला था| बॉक्स में संदिग्ध विस्फोटक भरी हुई पाइप देख मछुआरों ने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी| खबर मिलते ही मरीन पुलिस और बीएसएफ घटनास्थल पर पहुंच गई और आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया| गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह से करोड़ों रुपए की हेरोइन पकड़ी गई है| दो कंटेनरों से बरामद 3000 किलो हेरोइन कीमत 21000 करोड़ बताई जाती है| टेल्कम स्टोन के नाम पर हेरोइन मंगवाने वाले आंध्र प्रदेश के विजयवाडा की एक फर्म के संचालक दंपत्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है| नशीले पदार्थों के अब विस्फोटक बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं|