मेरठ। मुज़फ्फरनगर वापिस जाने के लिए निकले मौलाना कलीम सिददकी समेत पांच लोग बीती रात उस समय लापता हो गए जब मेरठ से एक कार्यक्रम में शामिल होकर साथी मौलानाओ के साथ अपनी कार से निकले थे। देर रात तक मौलाना के घर न पहुंचने की सूचना पर मेरठ से मुजफ्फरनगर तक अफरा तफरी मच गई। मेरठ के लिसाड़ीगेट थाने पर भी लोग जमा हो गए। मौलाना मुजफ्फरनगर से मेरठ के हिमायु नगर में आए थे। इसबीच सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियों ने मौलाना को पूछताछ के लिए उठाया है। मामले में पुलिस के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
मौलाना कलीम सिद्दीकी (64) साथी मौलानाओं के साथ हूमायुंनगर में मस्जिद माशाउल्लाह के इमाम शारिक के आवास पर एक कार्यक्रम में आए थे। रात नौ बजे वह अपने साथियों के साथ गाड़ी से वापस रवाना हो गए, लेकिन रात में मुजफ्फरनगर अपने घर नहीं पहुंचे। इस दौरान उनका मोबाइल भी बंद मिला। परिजनों और परिचितों ने तलाश शुरू की, लेकिन जानकारी नहीं मिली। इसके बाद लोगों की भीड़ लिसाड़ीगेट थाने पर जुट गई। देर रात तक हंगामा चलता रहा। हालांकि पुलिस ने उन्हें उठाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जानकार सूत्रों के अनुसार संदिग्ध गतिविधि के चलते इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी सुरक्षा एजेंसी के निशाने पर थे। मौलाना के मेरठ आने की जानकारी एजेंसी को पहले से थी। यही वजह है कि एजेंसी ने वापसी के दौरान उन्हें पकड़ लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। मौलाना कलीम सिद्दीकी समेत चार मौलाना ड्राइवर सलीम के साथ ही लापता हुए हैं। गंगनहर रोड पर भी पुलिस टीम गई थी। देर रात पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है।
मौलाना कलीम व उनके साथी कार सहित लापता
आपके विचार
पाठको की राय