नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप अब मुकेश अंबानी नियंत्रित रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) को टक्कर देने के लिए रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में उतर रहा है। मंगलवार को अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एक कार्यक्रम में अगले 10 वर्षो में रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में 20 अरब डालर (करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्रुप यह निवेश ग्रीन एनर्जी के उत्पादन, ट्रांसमिशन व वितरण के साथ कंपोनेंट्स निर्माण के क्षेत्र में करेगा।हाल ही में आरआइएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अगले तीन वर्षो में ग्रीन एनर्जी व हाइड्रोजन के क्षेत्र में 10 अरब डालर (करीब 75,000 करोड़ रुपये) के निवेश का एलान किया था। जेपी मोर्गन के कार्यक्रम में अदाणी ने कहा कि स्थापित उत्पादन क्षमता, निर्माणाधीन परियोजनाओं के हिसाब से हम सौर ऊर्जा के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हैं। कंपनी ने यह काम सिर्फ दो वर्षो में किया है। अदाणी ग्रुप के पास रिन्युएबल एनर्जी से जुड़ी 4,920 मेगावाट क्षमता की चालू परियोजनाएं हैं तो 5,124 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। वहीं, 9,750 मेगावाट की विभिन्न परियोजनाएं शुरू होने के चरण में है और 4,500 मेगावाट की परियोजनाओं का काम जल्द ही मिलने वाला है।