नई दिल्ली। पिछले दो साल से चीन के साथ घट रहे व्यापार घाटे का रुख एक बार फिर पलटने लगा है। चालू वित्त वर्ष के शुरुआती चार महीने (अप्रैल-जुलाई, 2021) में चीन से होने वाले आयात में 66.63 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं इस अवधि में चीन होने वाले निर्यात में सिर्फ 21.94 फीसद का इजाफा रहा। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के मुताबिक पहले चार महीने में ही भारत का चीन से व्यापार घाटा 20 अरब डालर हो चुका है। भारत ने इस साल अप्रैल-जुलाई में चीन से 27.6 अरब डालर मूल्य का आयात किया, जबकि चीन को सिर्फ 7.2 अरब डालर का निर्यात किया। चालू वित्त वर्ष का व्यापार घाटा वित्त वर्ष 2019-20 के आंकड़े को आसानी से पार कर लेने का अनुमान है, क्योंकि इस अवधि में चीन से भारत का व्यापार घाटा 53.57 अरब डालर था।
पिछले वित्त वर्ष में चीन से भारत का व्यापार घाटा कम होकर 44.02 अरब डालर रह गया। वित्त वर्ष 2019-20 में यह 48.64 अरब डालर और 2018-19 में 53.57 अरब डालर का था। चालू वित्त वर्ष में चीन से होने वाले लगभग सभी प्रकार के आयात में इजाफा हुआ है। लेकिन खाद, केमिकल्स, आटो पार्ट्स, इलेक्टि्रकल्स मशीन व पार्ट्स, प्लास्टिक, अपैरल निर्माण से जुड़ी विभिन्न वस्तुएं व विभिन्न प्रकार के धातु प्रमुख रूप से शामिल हैं जिनके आयात में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 50 फीसद से अधिक का इजाफा है।
चीन के साथ व्यापार घाटा फिर बढ़ा, आयात में 66.63 फीसद की बढ़ोतरी, निर्यात में मात्र 21.94 फीसद का इजाफा
आपके विचार
पाठको की राय