न्यूयार्क : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान "मेक इन एमपी" के सपने को साकार करने के लिए बराबर प्रयास में कर रहे हैं। विदेशी निवेशकों को प्रदेश में रिझाने के लिए मुख्यमंत्री 5 दिन की अमेरिकी यात्रा पर हैं। मुख्यमंत्री आज न्यूयार्क में फ्रेंड्स ऑफ़ एमपी फोरम की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारम्भ करेंगे। इसके साथ ही सीएम अमेरिका में बसे मध्यप्रदेश के निवासियों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। अपने अमेरिका दौरे के दौरान सीएम शिवराज विभिन्न औद्योगिक संगठनों और प्रदेश में निवेश में रूचि रखने वाली कम्पनियों से चर्चा भी करेंगे।

सीएम के सम्मान में भोज

मुख्यमंत्री अमेरिका-भारत के बीच सांकृतिक और व्यापारिक संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए काम करने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। सीएम शिवराज के सम्मान में अमरीका भारत व्यापार परिषद तीन फरवरी को न्यूयार्क में सम्मान भोज का भी आयोजन कर रही है।