जयपुर|राजस्थान के भाजपा विधायक कन्हैया लाल ने टोंक जिले के मालपुरा में 'लैंड जिहाद' का आरोप लगाया है। शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में कन्हैया लाल ने कहा कि मालपुरा शहर में हिंदू पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं क्योंकि वर्ग विशेष के लोग लगातार जमीनें खरीद रहे हैं। उन्होंने हिंदुओं को धमकाए जाने का भी आरोप लगाया। 
विधायक कन्हैया लाल ने दावा किया कि मालपुरा में हिंदुओं के बीच डर और असुरक्षा का माहौल है। वहां से करीब 600 से 800 हिंदू पलायन कर चुके हैं। विधायक ने मांग की कि सख्त कानून बनाया जाए ताकि हिंदू और जैन समुदाय के लोग असुरक्षा की वजह से पलायन को मजबूर ना हों।
भाजपा विधायक का कहना है कि मालपुरा संवेदनशील शहर है। यहां 1950 से अब तक हुए दंगों में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म विशेष के लोगों ने अब नया मिशन शुरू किया है। वह महंगे दामों पर जमीन खरीदते हैं और उसके बाद हिंदू परिवारों को धमकी देते हैं। इससे पहले भी भाजपा ने आरोप लगाया था कि राज्य के टोंक जिले में सैकड़ों हिंदू परिवारों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है। राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा था कि मालपुरा के लोगों ने अपने घरों के बाहर पोस्टर लगाए हैं ताकि वो इस मुद्दे की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कर सकें।