मुंबई| दीया मिर्जा पहली बार अपने बेटे का पूरा चेहरा दिखाते हुए एक फोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी नई जर्नी के बारें में बताया है। पहली बार इस तस्वीर में उनके बेटे का चेहरा साफ दिख रहा है। इससे पहले दीया ने जो भी अव्यान की तस्वीरें शेयर किया, उसमें कभी अव्यान का हाथ तो कभी पैर या कभी अव्यान की कमरे की झलक देखी गई थी । हालांकि अब 5 महीने बाद एक्ट्रेस ने बेटे का पूरा चेहरा दिखाया है। फोटो में भले ही अव्यान का चेहरा ब्लर दिख रहा है, लेकिन इस इमेज से साफ जाहिर है कि दीया की तरह उनका बेटा भी बेहद क्यूट है ।
प्री-मैच्योर हुआ था अव्यान का जन्म
दीया इन दिनों अपना मदरहुड मोमेंट का आनंद ले रही हैं। दीया मिर्जा ने इसी साल मई के महीने में अव्यान का जन्म दिया था। हालांकि दो महीने बाद जुलाई के महीने में दीया मिर्जा और उनके पति वैभव रेखी ने बेटे के जन्म का ऐलान किया था। साथ ही दोनों ने बताया था कि अव्यान का जन्म सी-सेक्शन से हुआ है और वह प्री-मैच्योर होने की वजह से डॉक्टरों की देखरेख में हैं। दीया मिर्जा ने दिखाया बेटे का चेहरा
दीया मिर्जा ने अव्यान की पहली झलक दिखाते हुए कैप्शन में लिखा है- हमारी कहानी अभी अभी शुरू हुई है अव्यान। एक्ट्रेस ने जो फोटो शेयर किया है वह एक स्केच इमेज है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक दरवाजे के सामने खड़ी दीया लॉन्ग ड्रेस और खुले बालों में अव्यान को अपने सीने से लगाए उसके प्यार फील कर रही हैं। वहीं क्यूट बेबी अपनी मॉम के कंधे पर आराम से सोता दिख रहा है । फोटो में एक तरफ कुछ किताबे और फ्लावर प्लांट दिख रहे हैं।