मुंबई| आज यानी बुधवार को शेयर बाजार नई ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 476 पॉइंट चढ़कर 58,723 पर और निफ्टी 139 पॉइंट चढ़कर 17,519 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स ने 58,777 का और निफ्टी ने 17,532 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। इससे पहले सेंसेक्स 58,354 पर और निफ्टी 17,387 पर खुला था।
जुलाई में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन बढ़ा है
अगस्त में खुदरा महंगाई दर कम हुई है
IPO का बाजार भी अच्छा चल रहा है
बाजार में विदेशी निवेश बढ़ा है
बाजार को दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजे आने की उम्मीद
वैक्सीनेशन तेज होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है
इंडस्ट्रीज को सपोर्ट करने की सरकार की कोशिशें
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 शेयर्स बढ़त के साथ और 8 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए। जिसमें NTPC के शेयर 7.16% और भारती एयरटेल के शेयर 4.53% की तेजी के साथ बंद हुए। टाइटन और HCL टेक के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी रही।
पहली बार सेंसेक्स 58700 और निफ्टी 17500 के पार बंद; IT और सरकारी बैंकों के शेयर्स ने भरी उड़ान
आपके विचार
पाठको की राय