
टोक्यो । भूंकप के लिए कुख्यात जापान के इबाराकी प्रान्त में मंगलवार को तेज झटके महसूस किए गए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई। एजेंसी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 7:46 बजे आया। भूकंप का केंद्र 32.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 138.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 450 किमी की गहराई पर था। भूकंप से जान- माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। अब तक सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है।