जयपुर | इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सोमवार काे सीए फाइनल और फाउंडेशन (जुलाई) 2021 के नतीजे घोषित कर दिए। इसमें जयपुर के 1176 में से 405 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें गरिमा कोठारी ने 800 में से 586 अंक हासिल कर देशभर में 8वीं रैंक हासिल की है।
गरिमा मूल रूप से जयपुर के बनीपार्क की रहने वाली है। फिलहाल गरिमा मुंबई में अपने परिवार के साथ हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई जयपुर के इंस्टिट्यूट से ही की है। गरिमा ने बताया कि स्टूडेंट्स सीए की पढ़ाई को काफी मुश्किल समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर हम हर दिन लगातार मेहनत कर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े तो किसी भी मुकाम पर पहुंचना मुमकिन है। गरिमा ने बताया कि उनके पिता रमेश कोठारी सीए और सीएस हैं। भाई गौरव कोठारी भी सीए है। इस वजह से तैयारी में पिता और भाई दोनों ने गरिमा की काफी मदद की।