आगरा |हरीपर्वत क्षेत्र के एक रूफ टॉप रेस्टारेंट में रविवार देर चल रही पार्टी में गोली चलने के मामले में पुलिस ने सोमवार देर रात दो मुकदमे दर्ज कर लिए। गोली चलाने वाले युवक की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं रेस्टोरेंट की भी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जा रही है। 

घटना सूर्य नगर स्थित नंबर वन होटल एंड रेस्टाेरेंट की रूफ टॉप की है। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि लायर्स कालोनी निवासी गौरव सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर किया, लेकिन फायर मिस हो गया। इसके बाद वह पिस्टल को नीचे करके दोबारा पिस्टल को कॉक कर रहा था। इस दौरान पिस्टल से गोली चल गई फर्श में लगने के बाद वहां मौजूद वेटर की एड़ी में लग गई। रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उसे हास्पिटल में भर्ती करा दिया। मगर, घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी। इंस्पेक्टर हरीपर्वत के अनुसार, रेस्टोरेंट के स्टाफ ने सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट कर दिए थे। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सोमवार को पुलिस को जानकारी हुई। इसके बाद हुई जांच की गई तो मामला सामने गया।