
जयपुर. राजस्थान में एक और बड़े रिश्वत कांड का खुलासा हुआ है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान राज्य कौशल विकास निगम के कार्यालय में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस मामले में आरएसएलडीसी के स्कीम कॉर्डिनेटर अशोक सांगवान और प्रबंधक राहुल कुमार गर्ग को 5 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. वहीं ब्यूरो ने आरएसएलडीसी के चैयरमेन आईएएस नीरज के. पवन और मुख्य प्रबंधक आईएएस प्रदीप कुमार गवंडे के मोबाइल को जांच के लिए कब्जे में लिया गया है. एसीबी दोनों की भूमिका की विस्तृत और गहन जांच कर रही है.