मुंबई। डीजल कीमतों को नियंत्रणमुक्त किए जाने से उत्साहित रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने बंद पेट्रोल पंपों को फिर खोलना शुरू कर दिया है।

कंपनी ने अपने 1400 बंद पेट्रोल पंपों में से 20 फीसदी शुरू कर दिए है, अगले एक वर्ष में देशभर के सभी पेट्रोल पंप शुरू करने की संभावना है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा भारी सब्सिडी वाला ईधन बेचे जाने की वजह से निजी क्षेत्र की कंपनी को अपने ईधन स्टेशनों को बंद करना पड़ा था। 2006 तक निजी कंपनियों ने डीजल के 17 फीसदी व पेट्रोल के 10 फीसदी घरेलू खुदरा बाजार पर कब्जा कर लिया था।

मुनाफा घटा
पेट्रोकेमिकल्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की प्रमुख निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने दिसंबर 2014 में समाप्त तीसरी तिमाही में 5256 करोड़ रूपए का लाभ कमाया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 5502 करोड़ रूपए की तुलना में 4.5 फीसदी कम है।

कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने तिमाही वित्तीय परिणाम जारी करते हुए बताया कि अंंतरराष्ट्रीय स्तर पर
कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट से कुल कारोबार पर दबाव दिखा है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कारोबार 20.4 फीसदी घटकर 96330 करोड़ रूपए पर आ गया।