फोर्ड कंपनी ने भारत में प्रोडक्शन बंद कर रही है, इस बीच चेन्नई के माराईमलाई नगर में स्थित फोर्ड मोटर फैक्ट्ररी के लिए अच्छी खबर है। दरअसल तमिलनाडु राज्य सरकार ने फोर्ड इंडिया को एक अन्य ऑटोमोबाइल कंपनी से इस यूनिट को चलाने की बात कही है। यदि ऐसा होता है तो वहां काम कर रहे 2,600 कर्मचारियों को राहत मिल सकती है।
तमिलनाडु सरकार में इंडस्ट्री मामले के प्रमुख सचिव एन मुरुगनंदम ने मीडिया को बताया कि अगर उन्हें किसी कंपनी से अच्छी डील मिलेगी तो राज्य सरकार आसानी से उस कंपनी को जमीन दे देगी।
आपको बता दें कि पिछले ही साल फोर्ड की बिक्री और कंट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग के लिए ओला और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी दोनों फर्मों से बातचीत चल रही थी। लेकिन ये बातचीत सफल हुई या नहीं ये कंफर्म नहीं हो पाया।
फोर्ड इंडिया ,ओला और महिंद्रा एंड महिंद्रा को सौप सकती है दोनों यूनिट
आपके विचार
पाठको की राय