
बिलासपुर । विदित हो कि राज्य सरकार द्वारा गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजन के संबंध में पंडाल और मूर्ति स्थापना के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है जिसमे मूर्ति का चार फीट का होना, पंडाल का आकार, डी0जे0 प्रतिबंध सबंधित गाइडलाइन है। उक्त संबंध में आज धनंजय गोस्वामी के नेतृत्व में , संचालक साउंड सर्विस संघ और हिन्दूवादी संगठन द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।। ज्ञापन में बताया गया कि चूंकि छत्तीसगढ़ हिन्दू बहुलता वाला प्रदेश है, गणेश पूजा से हिन्दुओ की आस्था और विश्वास जुड़ी है उसके बाद भी प्रशासन द्वारा इस प्रकार का तुगलकी गाइडलाइन जारी करना समझ से परे है। हाल ही में मोहर्रम और अन्य धर्मों के त्योहार में विभिन्न सार्वजनिक आयोजन हुए पर उसमे किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नही लगाया गया और अब जब हिन्दुओ का इतना बड़ा आयोजन होने वाला है, उसमें इस प्रकार का प्रतिबंध लगाना हिन्दू आस्था को ठेस पहुचाने वाला है। इस संबंध में धनंजय गोस्वामी ने बताया कि यदि इस तुगलकी फरमान को तुरंत वापस नहीं लिया गया तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही साउंड संचालक संघ द्वारा बताया गया कि इस फरमान से उनकी रोजी रोटी बन्द हो गई है और व्यापार पूर्ण रूप से चौपट हो गया है।। जल्द ही इस आदेश आदेश को वापस ले लिया जाए नही तो समस्त हिन्दू संघ और साउंड संचालक द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।