सरदार सरोवर नर्मदा डैम के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 63 सेमी की बढ़ोत्तरी हुई है। ऊपरी क्षेत्र से वर्तमान में 32,654 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। ऊपरी क्षेत्र में अच्छी बरसात होने के कारण नर्मदा डैम में नया पानी बढ़ने लगा है। वर्तमान में नर्मदा डैम का जलस्तर बढ़कर 119.02 मीटर तक पहुंच गया है। पानी का स्टोरेज करने के लिए अब पावर हाऊस के सभी यूनिट बंद किए गए है।
राज्य में पीने के पानी के लिए भी लिंक तालाब भर रहे हैं। इतना ही नहीं नर्मदा कैनाल में पानी छोड़ने का काम भी अब पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर रिवरबेड पावरहाऊस शुरू कर वियरडैम भी भरे जा रहे है। ऐसे में अब नर्मदा निगम ने पानी की जावक बिल्कूल कम कर जीरो कर दी है, जिससे जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने लगी है। राज्य में इस साल मानसून ठीक नहीं रहा है। बीते साल इस समय तक नर्मदा डैम पूरी तरह पानी से भर गया था, जबकि इस साल नर्मदा डैम का जलस्तर अब 119.02 मीटर तक ही भरा हुआ है। वहीं नर्मदा डैम में अब 4775.17 एमसीएम लाइव स्टोरेज उपलब्ध है।