
जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नगर निगम हैरिटेज में भाजपा पार्षद के पति को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पार्षद के पति ने रिश्वत की रकम भवन निर्माण की परमिशन दिलवाने की एवज में मांगी थी। एसीबी की कार्रवाई में पता चला है कि ये रिश्वत पहली किश्त के रूप में ली गई है। कार्रवाई एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में की गई। वहीं एसीबी ने कल भी हेरिटेज के वार्ड 6 पार्षद जाहिद को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।
एसीबी अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अविनाश सैनी है। वह आमेर क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी पत्नी बरखा सैनी वार्ड नंबर 4 से पार्षद है। एक व्यक्ति ने पिछले दिनों एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमे एसीबी को बताया गया कि आमेर में भवन निर्माण की परमिशन दिलवाने की एवज में पार्षद का पति अविनाश ने दो लाख रुपयों की रिश्वत की मांग की है। यह डिमांड उसने अपने एक परिचित दलाल के माध्यम से की है। एसीबी ने बताया कि आरोपी ने व्यक्ति से भवन निर्माण की परमिशन दिलवाने का सौदा 1 लाख रुपए में तय किया। इसमें पांच हजार रुपए अविनाश ने पहले ले लिए। वह लगातार परेशान करने लगा। तब पीडि़त ने एसीबी में शिकायत दी। जिसका सत्यापन करने पर बातचीत में पहली किश्त में 25 हजार रुपए देना तय हुआ। एडिशनल एसपी बजरंग सिंह के सुपरविजन में डीएसपी सचिन शर्मा की टीम ने पार्षद के पति अविनाश को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार दलाल को भी पकड़ा गया है। बता दे कि इससे पहले एसीबी ने कल भी भट्टा बस्ती में निर्दलीय पार्षद जाहिद निर्बाण को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। जाहिद भी नगर निगम हैरिटेज जयपुर में वार्ड नंबर 6 का पार्षद है। उसने भी एक व्यक्ति से भवन निर्माण की परमिशन दिलवाने की एवज में मोटी रकम की रिश्वत मांगी थी। तब एसीबी में शिकायत होने पर उसे ट्रैप कर लिया।