
बिलासपुर । स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जल को प्रदूषित होने से बचाने के लिए शासकीय हाई स्कूल, मिडिल स्कूल और प्राथमिक शाला लिंगियाडीह के विद्यार्थियों ने बनाये मिट्टी के गणेश और मृदा एवं जल संरक्षण के दिये संदेश। बच्चों ने सभी से पूजा के पश्चात मिट्टी के गणेश जी का गमले में विसर्जन कर एक पौधा लगाने की अपील की।
स्वच्छता प्रभारी व्याख्याता रश्मि गुप्ता ने बताया कि शासकीय हाई स्कूल लिंगियाडीह में वर्ष 2015 से प्रतिवर्ष बच्चे उनके निर्देशन में मिट्टी के गनेश जी बनाकर लोगो को जागरूक करते आ रहे है। ये सातवां वर्ष है। इस नेक कार्य से बच्चे भी बहुत खुश होते है उनमें कलात्मक रुचि भी जागृत होती है और प्लास्टर ऑफ पेरिस का और हानिकारक रंगों से होने वाले नुकसान से बचने और मृदा को एवं जल को संरक्षित करने का संदेश भी लोगों को मिलता है।
इस वर्ष छोटे छोटे बच्चों ने खुश होकर मिट्टी के गनेश जी बनाये जिनमे ईशान धीवर, तुलसी भोई, मुकेश साहू ,रूपेश साहू, श्रवण कुमार, अपर्णा भोई, निम्मी भोई, साहिल राजपूत, राखी सोलंकी, रुपाली साहू, संध्या यादव, दीक्षा लांजेकर, साक्षी ठाकुर, संजना साहू, एवं बड़े बच्चों में समीर नेताम , कविता पटेल, रेणु देवांगन, ऋतु लोधी अभिषेक भोई, मनीषा देवांगन लक्ष्मींन साहू का नाम शामिल है।
उक्त अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्रीमती एच के मिंज ने बच्चों से कहा कि हम तभी स्वस्थ रहेंगे जब हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा इसलिए स्वयं के साथ साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखना जरूरी है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्री श्रीपाल सिंह ने कहा कि स्वच्छता का ध्यान हमे हर दिन रखना है। किसी एक दिन की सफाई से काम नही चलेगा। अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
प्राथमिक विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती वीना शर्मा ने बच्चों के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बच्चो की जागरूकता से हमारा भविष्य सुखद होगा। इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती नीलिमा पाठक ने बच्चों को, जल को प्रदूषण से बचाने एवं हाथों को स्वच्छ रखने हेतु हाथों को बार बार धोने और साफ सुथरे पेय जल का उपयोग कर अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के उपाय बताए।
इस अवसर पर प्रतिभा श्रीवास्तव श्री मति आशा सिंह ,अनिता लक्षमें , प्रतिभा अवस्थी, दुर्गावती यादव , श्वेता द्विवेदी, संतोष केशरवानी, राजेन्द्र चतुर्वेदी एवं पी के चौधरी सहित शासकीय हाई स्कूल , मिडिल स्कूल , प्राथमिक शाला लिंगियाडीह के सभी शिक्षक शिक्षकाएँ छात्र छत्राएँ एवं डी. पी. विप्र महाविद्यालय के सभी बीएड प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।