भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का ATM के लिए नया नियम बैंकों को भारी पड़ने वाला है। इस वजह से बैंक अब नया ATM लगाने की रफ्तार धीमी कर सकते हैं। साथ ही दूर-दराज वाले इलाकों के ATM को बंद भी कर सकते हैं।

ATM खाली रहा तो 10 हजार की पेनाल्टीरिजर्व बैंक ने पिछले महीने एक आदेश जारी किया था। इसमें कहा था कि ATM में अगर हर महीने 10 घंटे से ज्यादा कैश नहीं रहा तो बैंकों को 10 हजार रुपए की पेनाल्टी प्रति ATM लगेगी। ऐसे में बैंकों के लिए यह दिक्कत वाला काम हो गया है। बैंक कहते हैं कि इस वजह से उनको अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा।

हर बैंक के कुछ ATM खाली रहते हैंनिजी सेक्टर के एक टॉप बैंक के अधिकारी ने कहा कि किसी भी बैंक को अगर हम देखें तो उसके 10% से ज्यादा ATM में पैसा नहीं रहता है। इसके कई कारण हैं। पहला तो कुछ दूर दराज इलाकों में बिजली नहीं होती है। रात में रिमोट एरिया के कारण भी कुछ ATM को बंद करना होता है। कभी –कभार जनरेटर की दिक्कतें होती हैं।
गृहमंत्रालय का आदेश- 6 बजे के बाद ATM में कैश न डाला जाएएक अधिकारी ने कहा कि 2018 में गृहमंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में कहा था कि रात 9 बजे के बाद शहरी एरिया में और शाम 6 बजे के बाद गांव की एरिया के ATM में कैश न डाला जाए, क्योंकि इसमें खतरा है। कैश डालने का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक तय किया गया था। इस नियम से कोई भी ATM 10 घंटे तक महीने में खाली रह सकता है। क्योंकि अगर शाम को 7 बजे कोई ATM खाली हो जाता है तो अगले दिन 9 बजे ही उसमें पैसा डाला जाएगा।

ATM से दो हजार की नोट गायबयही नहीं, अब तो ATM में 2 हजार रुपए की नोट भी नहीं मिलती है। इसलिए ग्राहक ज्यादा पैसा निकालते हैं। अगर 2 हजार की नोट ATM में डाली जाती है तो ग्राहक कम संख्या में नोट निकालते हैं। जबकि 500 रुपए की नोट ज्यादा संख्या में निकाली जाती है।