तेजस्वी यादव भी अब अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के नक्शे कदम पर चलने लगे हैं। सुबह-सुबह वह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले। अमूमन तेजस्वी इस तरह से मॉर्निंग वॉक नहीं करते हैं, लेकिन बुधवार को जब वह निकले तो अलग अंदाज में निकले। उनके साथ ना तो बहुत तामझाम था और ना ही सुरक्षा घेरा। तेजस्वी यादव आम लड़कों की तरह टी-शर्ट और ट्रैक पैंट में नजर आ रहे थे। रास्ते में लोगों का अभिवादन भी किया।
लोगों की समस्याएं भी सुनी
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को आम लड़कों की तरह चलता हुआ देख, वहां टहल रहे और भी युवा उनके पास पहुंच गए। कुछ युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा अपनी शिकायत भी करने लगे। इस दौरान वह लोगों की समस्या भी सुन रहे थे। कुछ युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली।