सूरत रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक युवक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया। इस दर्दनाक हादसे में उसके दोनों पैर कट गए। युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 5 बजे दशरथ गणपत परमार वडोदरा मेमू ट्रेन में चढ़ रहा था, तभी उसकी चप्पल निकल गई और वह फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॅार्म के बीच में गिर गया। इसी बीच ट्रेन के चलने से उसके दोनों पैर कट गए। दशरथ हीरे के कारखाने में काम करता है और वह मेमू ट्रेन में सवार होकर कोसाड जा रहा था। इसी बीच हादसे का शिकार हो गया।
पैर कटने के बाद खुद ही परिचित को फोन किया
हादसे में दोनों पैर गंवाने के बाद दशरथ ने मोबाइल से किसी परिचित को फोन भी किया और इसके एक-दो मिनट बाद ही बदहवास होकर गिर गया। रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मियों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। दशरथ की पत्नी की पहले ही वर्ष 2015 में मौत हो चुकी है। घर में दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। सूरत रेलवे पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया है।
चलती ट्रेन से युवक गिरा, दोनों पैर कट गए
आपके विचार
पाठको की राय