जयपुर । दौसा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर हुये भीषण सडक़ हादसे में एक बस ने पदयात्रा में शामिल चार श्रद्धालुओं को कुचल डाला कुचले गये श्रद्धालुओं में से 2 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया और यातायात सुचारू करवाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार दौसा जिले के बांदीकुई उपखंड के हरिपुरा गांव से 19 पदयात्रियों का जत्था टोंक के देव धाम जोधपुरिया जा रहा था पदयात्रियों के लिये खाद्य सामग्री लेकर कुछ हलवाई एक जुगाड़ में बैठकर उनके साथ चल रहे थे नेशनल हाईवे 21 पर सदर थाना क्षेत्र में कालाखो मोड पर एक निजी बस ने ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास किया इसके चलते बस ने पदयात्रियों और उनके जुगाड़ को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में एक पदयात्री की और जुगाड़ में बैठे एक हलवाई की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो अन्य पदयात्री भी घायल हो गए. हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को दौसा जिला अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और जुगाड़ को हाईवे से दूर कर यातायात सुचारू करवा दिया है. पुलिस ने हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त जुगाड़ सहित बस व ट्रेलर को जब्त कर लिया है. हादसे के कारण मृतकों के साथ चल रहे अन्य श्रद्धालु सहम गये।