
बिलासपुर । पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री पी एन बजाज जी के निवास स्थान में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय विधायक छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता धरमलाल कौशिकमस्तूरी के लाडले विधायक कृष्णमूर्ति बांधी बेलतरा क्षेत्र के मिलनसार विधायक रजनीश सिंह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी पहुंचे व अध्यक्ष बनने की बधाई दी उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने नए अध्यक्ष पी एन बजाज जी को आश्वासन दिया है कि समाज हित व जनहित के जो भी कार्य होंगे उन्हें पूरा करने के लिए पूरा सहयोग करेंगे और जब भी चाहे आप मुलाकात कर सकते हैं वैसे भी सिंधी समाज से हमारे संबंध काफी पुराने वह घनिष्ठ हैं पद आता है और जाता है लेकिन जो प्यार आपके समाज के लोगों ने हमेशा हमें दिया है वह हम कभी भूल नहीं सकते है छत्तीसगढ़ के विकास में सिंधी समाज का भी बहुमूल्य योगदान है आपका समाज मेहनती मिलनसार निष्ठा वान कर्तव्य वान है जहां भी जाता है वही बस जाता है और वही का हो जाता है और सब को अपना बना लेता है क्षेत्र के विकास के लिए अपना योगदान देता है इस अवसर पर अध्यक्ष ने भी आए हुए अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया व आभार व्यक्त किया प्रमुख है पी एन बजाज किशोर गेमननी विनोद मेघानी डूलाराम विधानी पुरन सिदारा मनीष बजाज बाबू भाई विकाश कुकरेजा संतोष बुधवानी व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा दी गई।