
ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह ने ठगी का नया तरीका अपनाया है। अब बगैर OTP, कार्ड या अकाउंट डिटेल मांगे ही लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। फोन-पे, गूगल-पे ऐप के जरिए ठग रिवार्ड्स भेज कॉल कर रहे हैं। फिर उस रिवार्ड्स लोगों से ओके कराकर ऑनलाइन खाते से रुपए निकाल रहे हैं। ताजा मामला होशंगाबाद में सामने आया है। सुरक्षा पेपर मिल (SPM) के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इसी तरह से ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ। ठगों ने 20 बार में 98,900 रुपए बैंक खाते से निकाल लिए हैं।
बंजारा टाउन फेपरताल निवासी पीड़ित नंदलाल भलावी SPM होशंगाबाद में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। नंदलाल भलावी ने बताया कि 5 सितंबर को पोता मेरे मोबाइल से ऑनलाइन क्लास ले रहा था। उसी दौरान मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया। उधर से कहा गया कि आपको फोन पे पर रिवार्ड्स आया है उसे OK कीजिए। पोते ने कॉल आने और रिवार्ड्स की बात मुझे बताई। फिर पोते ने ओके कर दिया। फोन पे पर बार-बार रिवार्ड्स आते रहे। पोता OK करते गया।
कुछ देर बाद जब मैंने मोबाइल हाथ में लिया। HDFC बैंक बचत खाते से रुपए निकलने के 20 मैसेज थे। जिसमें से 4000, 4800 रुपए के अलग-अलग निकालने के मैसेज थे। यह देख मैं चौंक गया। तुरन्त बैंक खाता सीज करवाया। खाते से रुपए निकालने के बाद भी सोमवार को बार-बार ठग के कॉल आए, जिसकी शिकायत पीड़ित नंदलाल भलावी ने एसपी ऑफिस, कोतवाली थाने और साइबर सेल शाखा में की है।
नंदलाल ने बताया कि 20 बार में खाते से 98900 रुपए निकाले गए। ठगी होने के बाद होने के बाद भी उस नंबर से सोमवार को भी हमें बार-बार कॉल आया। मैंने उस कॉल को रिसीव नहीं किया। सोमवार को पीड़ित अपने बेटे, पत्नी के साथ देहात थाना, एसपी आफिस पहुंचा। साइबर शाखा प्रभारी सुरेश फरकले को घटनाक्रम बताया। शिकायत शाखा में लिखित शिकायत की। प्रभारी फरकले ने बताया पीड़ित भलावी मेरे पास आए थे। लिखित शिकायत मिली है। बैंक खाते, स्टेटमेंट, मोबाइल नंबर नोट किए है। मामले की जांच की जा रही है।