
जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने पंचायत चुनाव में मिली भारतीय जनता पार्टी को सफलता के आधार पर एक बार फिर दावा किया है कि गहलोत सरकार की अर्कमण्डयता की नीति के चलते प्रदेश की जनता 2023 में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका देगी।
पूनियां ने कहा कि गहलोत सरकार को सत्ता में आये करीब तीन साल पूरे होने जा रहे है और इस दौरान प्रदेश की करीब सात करोड जनता को सरकार के हर एक नुमाइंदे ने झूठे आश्वासनों से गुमराह बनाये रखा जिसका खुलासा भाजपा को मिली पंचायत चुनाव ने कर दिखाया है उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता के बलबुत्ते और सरकार की कुनीतियों के कारण 2023 में सरकार बनायेगी इस में कोई शक नहीं है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर कुर्सी की लड़ाई चल रही है और इस लड़ाई के चक्कर में आमजन का भला करने में गहलोत सरकार अक्षम साबित हो रही है उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा को मिली सफलता कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को झूठे विकास का पाठ पढ़ाना साबित हुआ है। पूनियां ने कां्रग्रेस पर जोड तोड की राजनीति करने सरकारी मशीनरी और सत्ता का दुरूपयोग करने और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को डराने धमकाने और झूठे केस दर्ज कराने के भी आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने फिर भी भाजपा के उम्मीदवारों को जीत का स्वाद चखने से रोक नहीं पाया।