
भोपाल। मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वेट कम नहीं होगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने फिलहाल इसे कम करने से साफ इनकार कर दिया है। मंत्री देवड़ा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दाम और महंगाई का नियंत्रण राज्य के हाथ में नहीं होता। महंगाई को लेकर कोई भी फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होता है।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर वेट लगाया था, वो जारी रहेगा। बीजेपी सरकार ने इसे कम किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने इसे बढ़ा दिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर सरकार हर पहलू पर विचार कर रही है। जो जरूरी होगा वह कदम उठाए जाएंगे। कमलनाथ के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी करनी के कारण सड़क पर आई है और उसे अब बीजेपी पर सवाल उठाने का हक नहीं।
कांग्रेस तय करेगी आंलोदन की रणनीति
दरअसल, इन दिनों महंगाई को लेकर विपक्ष आक्रामक तेवर के साथ सरकार को घेर रहा है। कांग्रेस रसोई गैस की बढ़ती कीमत के खिलाफ आंदोलन कर रही है। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 6 सितंबर को बैठक बुलाई है। बैठक में प्रदेश व्यापी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। लेकिन, बढ़ती महंगाई को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी कांग्रेस को ही जिम्मेदार बता रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर सवार होकर आगामी उपचुनाव और मिशन 2023 में उतरने की तैयारी में है।
कांग्रेस ने बीजेपी को दिया नया नाम
रसोई गैस के दाम 25 रुपये और कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 75 की वृद्धि के बाद मध्य प्रदेश में महंगाई के मुद्दे पर सियासत चरम पर पहुंच गई है। एमपी कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने आज महंगाई और देश के उपक्रम लीज पर देने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। एमपी कांग्रेस ने आज ट्वीटर हैंडलर कर लिखा, बीजेपी का मतलब बेचो जलाओ पार्टी हो गया है।