मॉल लिंचिंग को लेकर MP में सियासत फिर गर्म है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के मॉब लिंचिंग के सवाल पर पलटवार किया है। मिश्रा का कहना है कि मॉब लिंचिंग से प्रदेश में एक भी हत्या नहीं हुई है। यह शब्द ही गलत है। जो सवाल पूछ रहे हैं, उन्हें पहले शाब्दिक अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने शुक्रवार को बुरहानपुर में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की।

गृहमंत्री ने मॉब लिंचिंग पर किए सवाल पर कहा - हमने तो किसी प्रकार का सांप्रदायिक सौहार्द्र नहीं बिगाड़ा है। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे तो उन्होंने लगाए थे। सांप्रदायिक सौहर्द्र की बात कहां से आ गई। उनके नेता ने कहा- काजी जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद। यह तो राष्ट्रद्रोह की बात है। हिंदू-मुस्लिम का मामला कहां से आ गया। मॉब लिंचिंग शब्द गलत है। लिंचिंग माने हत्या करना। MP में किसी की हत्या नहीं हुई है। जो यह बात कह रहे हैं, वे शाब्दिक अध्यनन कर लें तो अच्छा है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि भाजपा का यह पुराना एजेंडा है। जब चुनाव आते हैं तो धार्मिक सौहार्द्र और सद्भाव को नष्ट किया जाता है। यह पहली बार हिंदुस्तान में नहीं हो रहा है। रीवा, उज्जैन, सतना हर जगह हुआ। यह पूरी तरह से प्लानिंग के तहत किया जाता है। नीमच में जो घटना घटी है, उसे लेकर एक कमेटी का गठन हुआ है। कांग्रेस का चार सदस्यीय दल कल वहां गया था। इंदौर और भोपाल में कॉन्फ्रेंस कर हम वहां का खुलासा करने वाले हैं।

क्या हुआ था नीमच में

26 अगस्त को कुछ दबंगों ने एक आदिवासी युवक को मामूली विवाद के बाद पिकअप वाहन के पीछे बांधकर 100 मीटर तक घसीटा था। उसके साथ जमकर मारपीट भी की गई थी। घायल युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था।