ग्वालियर|  कोरोना महामारी के दौरान रेलवे के द्वारा रद्द की गई विशाखापत्तनम अमृतसर के बीच चलने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस 11 सितंबर से फिर से शुरू होने जा रही है ।गाड़ी क्रमांक 08503 विशाखापट्टनम से प्रत्येक मंगल शुक्र शनिवार को चलेगी। 48 घंटे बाद यह ट्रेन सुबह 9:00 बजे ग्वालियर आएगी ।जबकि ट्रेन क्रमांक 08504 अमृतसर से 15 सितंबर से प्रत्येक बुधवार शनिवार और रविवार को चलेगी। यह ट्रेन 12:35 पर ग्वालियर आएगी।