
बिलासपुर । बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार कैलाश अवस्थी का बुधवार 1 सितम्बर की सुबह 4 बजे शहर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 62 वर्ष के थे। वे पिछले कुछ दिनों से वे पीलिया से पीडि़त थे। उनका अपोलो चिकित्सालय में तथा उसके बाद वंदना हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। पत्रकार कैलाश अवस्थी बेहद जिंदादिल शख्स के रूप में पहचाने जाते थे। वह बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी रहे थे। वे पत्रकार ज्ञान अवस्थी के छोटे भाई और अंशुल अवस्थी के पिता थे। उन्हें अंतिम विदाई यदुनंदन नगर मुक्तिदायक में दोपहर 12:00 बजे दी जाएगी।