जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के चार कर्मचारियों का डेढ़ करोड रुपए के गबन का मामला सामने आया है। जोधपुर डिस्कॉम की ऑडिट में खुलासा हुआ कि चार कर्मचारियों ने 1 साल में डेढ़ करोड रुपए का गबन कर लिया। अब डिस्कॉम इन चार कर्मचारियों पर रिकवरी व कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। डिस्कॉम के जेईएन ने उदयमंदिर पुलिस थाने में चारों कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 
  लुणी डिस्कॉम कार्यालय में तैनात कर्मचारी मोहम्मद फरीद, हेल्पर अजय कुमार मीणा, विक्रम सिंह नरुकाव रिटायर्ड रीडर ओमप्रकाश ने मिलकर डेढ़ करोड़ रुपए का चूना लगाया है। लुणी कार्यालय में उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा करवाते, लेकिन यह चारों कर्मचारी फर्जी तरीके से उपभोक्ताओं के पैसे डकार जाते। ये कर्मचारी उपभोक्ताओं से बिजली बिल के पैसे को जमा करते फिर कम्प्यूटर में उपभोक्ता के नाम से प्रोसेस भी करते, लेकिन ना रजिस्टर में एन्ट्री करते और ना पैसा राजस्व में जमा करवाते। इतना ही नहीं उपभोक्ताओं को पैसा जमा कर ये चारों कर्मचारी रसीद भी दे देते थे। एक साल बाद ऑडिट में गबन का खेल खुल गया। अब उदयमंदिर पुलिस चारों कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर रही है।