बांदा । यूपी के बांदा में फेसबुक पोस्ट के जरिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथित अभद्र टिप्पणी करने वाले एक सरकारी कर्मचारी को पु‎लिस ने ‎गिरफतार कर उस पर मुकदमा दर्ज ‎किया है। बताया जाता है ‎कि सरकारी कर्मचारी बांदा के लोक निर्माण विभाग में चीफ इंजीनियर ऑफिस में क्लर्क है। जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग बांदा में क्लर्क निजामुद्दीन सिद्दीकी ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये सीएम योगी पर कथित अभद्र टिप्पणी की थी। जिसे पढ़कर लोग नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर कार्रवाई की मांग करने लगे। ऐसी मांगों पर पुलिस की भी नजर पड़ी और सोशल मीडिया सेल, आरोपी का पता लगाने में जुट गई। छानबीन के बाद उक्त शख्स की पहचान सरकारी कर्मचारी के तौर पर हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे शहर के खाईंपार इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। बांदा पुलिस की ओर से बताया गया कि 28 अगस्त को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपनी फेसबुक आईडी से अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त निजामुद्दीन सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।