
लखनऊ । यूपी में मानसून पूरी तरह सक्रिय दिख रहा है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया। राज्य में मानसून शुरू होने के बाद से अब तक 559.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि औसत अनुमान 588.3 मिमी होनी थी लेकिन उससे कम है।
इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान कई शहरों में बादल छाए रहेंगे। तो वहीं 15 जिलों में मामूली बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने नेपाल से सटे महाराजगंज और गोरखपुर जिले में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया हैं। उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेगा अवध क्षेत्र में सक्रिय है। मानसून सक्रिय शहरों में मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, आगरा, मैनपुरी, लखनऊ, कानपुर, कानपुर (देहात), फुरसतगंज, फतेहपुर, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बहराइच, लखनऊ और मऊ के साथ ही बलिया वाराणसी में भी मौसम बना हुआ है। सोमवार और मंगलवार को तराई क्षेत्रों में को ज्यादा बारिश होने की संभावना है। यूपी के रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर और लखनऊ में बारिश होने के आसार हैं।