
कोरबा कोरबा में यातायात पुलिस द्वारा सड़कों पर बैठे मवेशियों के गले व सींगो पर रिफ्लेक्टर रेडियम बेल्ट व टेप लगाया जा रहा हैं। जिससे रात में मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। रात के समय सड़कों पर मवेशियों का झुंड बैठा रहता हैं जिससे यातायात तो प्रभावित होता ही है साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती हैं इन दुर्घटनाओं के कारण लोगों और मवेशियों को भी अपने जान से हाथ धोना पडा हैं।
यातायात सूबेदार भूनेश्वर कश्यप ने बताया कि रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट व टेप मवेशियों को लगाए जाने से रात को अंधेरे में हल्की सी रोशनी पड़ने पर भी इस रिफ्लेक्टर से रोशनी चमक कर वापस हमें दिखाई देने लगती जिससे हमें सडकों पर बैठे मवेशी दूर से ही पहचान आ जाते है और समय रहते हम होने वाली दुर्घटना को रोक सकते हैं। श्री कश्यप ने कहा कि रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट व टेप लगाने का कार्य आगे भी जारी रहेगा अब तक बांगो, उरगा, रिसदी, हरदीबाजार क्षेत्र में करीब 150 गायों के सींग और गले में रेडियम पट्टी लगाई गई।